दादी और पोते-पोती के पुनर्मिलन ने सभी को भावुक कर दिया

0
33

गाजीपुर। जनपद में एक दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई है, जहां डेढ़ साल बाद तीन बच्चों को उनकी दादी से मिलवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बहरियाबाद थाना के बेलहरा गांव के रहने वाले किसान छोटू सिंह की मृत्यु के लगभग 1 महीने बाद उनकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर मायके के लिए निकली थी परंतु वह मायके ना जाकर कहीं और चली गई और उसने अपने तीनों बच्चों सिद्धार्थ, अदिति और आदित्य को वापी रेलवे स्टेशन पर छोड़कर चली गई थी। बच्चों को सबसे पहले वापी रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने पाया और बाद में बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। समिति ने बच्चों की पहचान करने की कोशिश की और आखिरकार उन्हें पता चला, कि बच्चे गाजीपुर के बेलहरा गांव के रहने वाले हैं।ये बच्चे सिद्धार्थ, अदिति और आदित्य, जिनकी उम्र छह, सात और आठ साल है, उनको बाल कल्याण समिति और बाल संरक्षण इकाई की मदद से उनकी दादी रेनू सिंह से मिलवाया गया। जब बच्चों ने अपनी दादी को देखा, तो वे रोने लगे और दादी के गले से लिपट गए। इस पल ने वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया। इस तरह से तीनों बच्चों ने अपनी दादी के साथ फिर से रहने का अवसर पाया। इसमें बाल कल्याण समिति ने बच्चों की पहचान करने और उन्हें उनके परिवार से मिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × one =