मानक के अनुसार सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है, ग्रामीणों में आक्रोश

0
31

अखंड नगर/आपको बता दें कि,आज दिनांक 22/3/2024 ग्राम सभा पौधनरामपुर में पीडब्ल्यूडी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन जो मानक सड़क के निर्माण में लगता है। वो मानक नहीं लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। कि जेई साहब ने बताया है कि सड़क के निर्माण में एक से डेढ़ फुट गिट्टी गिराकर उसके ऊपर काली गिट्टी से निर्माण कराया जाएगा। लेकिन ठेकेदार ने अपने मजदूरों से एक इंच से भी कम तथा कहीं कहीं बिना गिट्टी के काली गिट्टी लगवा कर रोड का काम पूरा करा रहे हैं। ठेकेदार के द्वारा सही काम न करने पर, दलित बस्ती के महिलाओं ने विरोध किया तो ठेकेदार ने लगभग अस्सी मीटर सड़क का काम रोक दिया । महिलाओं ने बताया है ।कि बारिश के दिनों में रोड पर जल जमाव हो जाता है।छोटे छोटे बच्चों को स्कूल जाने में बहुत परेशानी होती है।यदि इसी प्रकार से रोड का निर्माण कराया जाएगा तो विकसित भारत का सपना सरकार का पूरा नहीं होगा। इसका जिम्मेदार कौन है। अब देखना यह है। कि ग्रामीणों के रोके जाने के बाद क्या गुणवत्तापूर्ण सड़क बन पाएगी अब यह तो वक्त ही बताएगा।

के मास न्यूज अखंड नगर पत्रकार पवनेश कुमार
‌‌‌

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 + 13 =