पवई थाना के अंतर्गत ग्राम सभा नाटी में शाम 7 बजे से रात 11बजे तक गांव के लोग ड्रोन देखते रहे गांव के लोग बोले कि जब सब लोग घर से बाहर निकल आते थे तो ड्रोन गायब हो जाता था जिससे गांव के लोग दहशत में आ गये रात में पहरा दे रहे हैं कुछ लोग बोले कि जहाज आते जाते हैं पूरब से पश्चिम आते जाते हैं कुछ लोग कह रहे हैं की नहीं वह ड्रोन है कहते है हम लोग रात में पहरा दे रहे है उन्होंने ड्रोन का फोटो वा वीडियो भी दिखाया गाँव की ही शकुन्तला मिश्रा से जब बात किये तो उन्हो ने कहा की ड्रोन बार बार आ रहा था पूरब से पश्चीम तो कभी उत्तर से दक्षीण जा रहा था एक जगह रुक भी जाता था उन्हो ने कहा की ड्रोन के बार बार आने से हम लोग दहशत में हैं वहां गॉव के और भी लो थे राजेश मिश्रा राकेश मिश्रा कन्हैया मिश्रा वा प्रधान प्रती नीघी अन्जनी मौर्य उर्फ ( बंके मौर्य ) वा गाँव के अन्य लोग भी रहे सभी लोगो ने कहा की हम लोग ड्रोन देख कर बहुत परे शान है उनलोगो ने कहा की प्रशासन को जाँच करके उचीत कार्य वाही करनी चाहिए जिससे गाँव वालो का भय समाप्त हो
पत्रकार संतोष मिश्रा की रीपोर्ट