गाजीपुर। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण गाजीपुर जनपद में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर, मनोज पाठक एंव उपजिलाधिकारी जमानियां, ज्योति चौरसिया, उपजिलाधिकारी सेवराई, संजय यादव, उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद, हर्षिता तिवारी ने बाढ़ से प्रभावित गॉवो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक ने शेरपुर, तुलसीपुर, लखनचंदपुर, महबलपुर, तथा उपजिलाधिकारी जमानियां ज्योति चौरसिया ने बाढ प्रभावित गांव मलसा, उपजिलाधिकारी सेवराई संजय यादव ने बाढ प्रभावित ग्राम अठहठा का निरीक्षण किया गया।
अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार ने बताया, कि जनपद गाजीपुर के अभी तक प्रभावित 07 ग्राम बाढ़ से प्रभावित है, जिसके सम्पर्क मार्ग पानी आ जाने के कारण प्रभावित हुए है। सम्पर्क मार्ग में पानी आ जाने के कारण नौकाओं का संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। उक्त बाढ़ प्रभावित ग्रामों में राहत एवं बचाव हेतु कार्ययोजना बनाई गयी है, जिसका क्रियान्वयन प्रारम्भ हो गया है। जनपद मुख्यालय में बाढ कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 05482224041, 9454417103 है, प्रभावित क्षेत्रो मे बाढ़ चौकियां व बाढ़ शरणालय क्रियाशील है। बाढ़ चौकियों व बाढ़ शरणालयों में मूलभूत सुविधाओं- स्वच्छ पेय जल, विद्युत शौचालय, भोजन, गद्दों, जनरेटर आदि की व्यवस्था की गयी है। चिकित्सीय उपचार हेतु चिकित्सक व पशु चिकित्सक आवश्यक दवाओं के साथ शरणालयों में उपस्थित है। पशुओं के लिये चारा/भूसा की व्यवस्था की गयी है। राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, पंचायत विभाग, ,खाद्य-रसद विभाग व अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों की तैनाती की गयी है।
जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर