जौनपुर- जिले के मड़ियाहू तहसील के महमदपुर अजोशी गांव की तीन सगी बहनें पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल होकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई हैं। स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय इंद्रपाल चौहान के पौत्र स्वतंत्र कुमार चौहान की बेटियां—खुशबू चौहान, कविता चौहान और सोनाली चौहान—गुरुवार को घोषित परिणाम में आरक्षी (सिपाही) पद के लिए चयनित हुईं।
खुशबू चौहान खो-खो खिलाड़ी रही हैं और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर खेल चुकी हैं। कविता चौहान जौनपुर कबड्डी टीम की खिलाड़ी रह चुकी हैं और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। सोनाली चौहान ने राष्ट्रीय स्तर पर क्रॉस-कंट्री रेस में भाग लिया है।
इनकी सफलता के पीछे नियमित अभ्यास और मेहनत को श्रेय दिया जा रहा है। जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव एवं व्यायाम शिक्षक रविचंद्र यादव ने बताया कि तीनों बहनें मेहदीगंज में प्रशिक्षण लेती थीं और उनकी मेहनत का यह परिणाम है।
मेहदीगंज बाजार स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर पिछले 20 वर्षों से कोच रमेश चंद्र यादव व रविचंद्र यादव निःशुल्क प्रशिक्षण देकर सैकड़ों युवाओं को सरकारी नौकरियों से जोड़ चुके हैं। तीन बहनों की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।