ग़ाज़ीपुर/सैदपुर से बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो बहन कु.मायावती ने डॉ० विनोद कुमार को सैदपुर विधानसभा से प्रभारी/प्रत्याशी घोषित करने पर विधान सभा सैदपुर के सभी पदाधिकारियों और क्षेत्र की जनता में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी और एक नई उम्मीद जगी और डॉ० विनोद कुमार ने पदाधिकारियों के सम्मान के लिए अपने आवास पर एक बैठक बुलाई जिसमें मुख्य अतिथि-विनोद चौहान (ज़ोन इंचार्ज वाराणसी मंडल ),विशिष्ट अतिथि सत्यप्रकाश गौतम और समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। विनोद चौहान (ज़ोन इंचार्ज वाराणसी मंडल )ने कहा बहुजन समाज पार्टी एक ऐसी पार्टी जो ग़रीब,असहाय,शिक्षा,न्याय और विकास के लिए काम करती है। आज हमारे प्रदेश की जनता महँगाई और भ्रष्टाचार से पीड़ित है। प्रत्याशी डॉ० विनोद कुमार ने कहा जनता जो सम्मान हमें दे रही उसका मै आभार प्रकट करता हूँ और आने वाले समय में हर सम्भव क्षेत्र की जनता की मदद और सहायता की जायेगी साथ ही साथ क्षेत्र का विकास किया जाएगा।
ग़ाज़ीपुर/सैदपुर विधान सभा 374 से बसपा पार्टी से डॉ० विनोद कुमार को प्रत्याशी घोषित होने पर कार्यकर्तायों ने दी बधाई और विजई बनाने का लिया संकल्प
In