ससू. टाण्डा (अम्बेडकर नगर) नगर क्षेत्र टांडा के मोहल्ला मुबारकपुर के अंसार गंज मोहल्ले में लगभग 9 माह से मुख्य मार्ग पर गंदे पानी का जलभराव होने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ता नज़र आ रहा है। मोहल्ले वासियों का कहना है की नगर पालिका प्रशासन से कई बार शिकायत की गई लेकिन जलभराव की समस्या का निस्तारण नही कराया गया। विदित हो कि मुबारकपुर मोहल्ले के अंसार गंज मोहल्ले के घरों की जल निकासी नगर पालिका के कर्मियों की लापरवाही से नही हो पा रही है । जल निकासी न होने से करीब 9 माह से मोहल्ले की गलियों में जल भराव है।जिस कारण मोहल्ले में डेंगू , मलेरिया, मस्तिष्क ज्वर व खसरा जैसे गंभीर रोगों के फैलने का अंदेशा हो गया है । राहगीरों को भी आने जाने में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।आगामी नगर पालिका परिषद टाण्डा के चेयरमैन पद के सम्भावित सपा प्रत्याशी अब्दुल माबूद एडवोकेट ने उपजिलाधिकारी टाण्डा से फोन पर वार्ता कर स्थिति से अवगत कराया है उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र समस्या का निदान नहीं होता है तो जनहित की समस्याओं के लिए आंदोलन करूंगा। टाण्डा उपजिलाधिकारी पंकज वर्मा ने जल निकासी की समस्या के समाधान हेतु आश्वासन दिये हैं।
नगर पालिका टांडा में मुख्य मार्ग पर गंदा पानी भरा होने से गंभीर रोगों के फैलने का अंदेशा
In