सेक्रेटरी की धमकी से परेशान शौचालय केयरटेकर — चार वर्षों से कर रही सेवा, अब नौकरी जाने का भय!

0
4

सामुदायिक शौचालय केयर टेकर  कुसुम

खुटहन / जौनपुर – 

विकास खंड खुटहन के अंतर्गत तिघरा ग्राम पंचायत में तैनात सामुदायिक शौचालय की केयरटेकर महिला कुसुम आज भय और परेशानियों के बीच अपनी ड्यूटी निभा रही हैं। चार वर्षों से समर्पण के साथ कार्य करने वाली यह महिला अब पंचायत सचिव की धमकियों से त्रस्त है।मीडिया और संकल्पना सामाजिक सेवा संस्था को अपनी समस्या साझा करते हुए कुसुम का कहना है कि उन्हें विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा। जब भी वह अपनी समस्या पंचायत सचिव विनय चौरसिया से रखती हैं, तो सचिव विनय चौरसिया द्वारा उन्हें यह कहा जाता है कि— “यदि काम करना है तो करो, नहीं तो नौकरी से निकाल दिया जाएगा।”

कुसुम का कहना है कि साफ सफाई और मरम्मत को लेकर जब उन्होंने उच्चाधिकारियों से संपर्क कर अपनी शिकायत की, तो भी सचिव ने उन्हें समूह और नौकरी निकालने की धमकी दी। इतना ही नहीं, सरकार द्वारा मिलने वाले वेतन में से ही साफ-सफाई के लिए भी सचिव ने शौचालय में लगाने का दबाव बनाया। मजबूरी में कुसुम ने अपनी जेब से खर्च उठाया, परंतु आज तक उसका पैसा नहीं लौटाया गया। जहां एक ओर सरकारें योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफल बनाने का दावा करती हैं, वहीं दूसरी ओर जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही बयां करती है।

कुसुम की कहानी इस बात का प्रतीक है कि आज भी समाज के उपेक्षित वर्ग को अपने हक और सम्मान के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन या विभागीय अधिकारी इस मामले में संज्ञान लेते हैं या यह पीड़ित महिला न्याय की प्रतीक्षा में यूं ही संघर्ष करती रहेगी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 − 12 =