ब्लॉक भियांव में ध्वजारोहण के बाद जय स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों को किया नमन

0
352

अंबेडकर नगर

विकास खण्ड अधिकारी अंजली भारतीया ने ब्लॉक परिसर में ध्वजारोहण कर सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामाएं दीं। आयोजित कार्यक्रम में जनपदवासियों को आजादी की 77वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब हम किसी कार्य को करने का संकल्प कर लेते हैं तो उसको सिद्ध करने के लिए संसाधन जुटाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। समेकित कोशिशों से ही समाज में परिवर्तन आता है। उन्होंने कहा कि आजादी के आन्दोलन के समय जिस प्रकार के बलिदान और खून देने की मांग थी। अब परिस्थितियां वैसी नहीं हैं, अब हम सभी आजाद भारत में हैं और कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं। अब आवश्यकता है कि समाज का हर तबका अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ईमानदारी और प्रतिभा का उपयोग करे ताकि हमारा देश जल्द से जल्द विश्व की अग्रिम पंक्ति में खड़ा हो नये कीर्तिमान स्थापित कर सके। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द और महर्षि अरविन्द घोष के सपनों को याद किया कि कैसे इन महापुरूषों ने जागती ऑखों से भारत को विश्व का नेतृत्व करते हुए देखा था। उन्होंने आपसी विषमताओं, कटुताओं, आपातिक घटनाओं को तूल न देते हुए केवल भारत विकास को केन्द्र बिन्दु में रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन खुद को ही चुनौती दें, स्वयं अपने लक्ष्य निर्धारित करें और अपना कीर्तिमान खुद ही तोड़ें, जब हम स्वयं से प्रतिस्पर्धा करेंगे तो निश्चित ही अपनी क्षमता से अधिक कार्य कर सकेंगे। परिसर में ध्वजारोहण करने पश्चात जय स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। ब्लॉक के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने अमृत सरोवर बंदीपुर में पहुंचकर पौधरोपण भी किया। इस दौरान ए पी ओ मोहम्मद आरिफ, ए डी ओ आई एस बी प्रदीप कुमार दूबे, जे इ एम आई अशोक यादव,सचिव शिव कुमार जायसवाल, इरफान हैदर, शशि कपूर, नरेगा बाबू अखिलेश श्रीवास्तव, कनिष्क सहायक विजय कुमार, ग्राम प्रधान बंदीपुर जय प्रकाश सिंह, बी एम एम मिथलेश पाल, ममता, सी एम फेलो गरिमा चौधरी, कंप्यूटर आपरेटर शक्ति सिंह, राम सरन तथा सफाई कर्मचारी मौजूद रहे

In