मारपीट की घटना के उपरांत एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने से सम्बन्धित दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार

0
82

लाढा/गाजीपुर जिला के थाना खानपुर थाना अंतर्गत दिनांक 08-07-2022 को हुई एक व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना के उपरांत मृत्यु हो जाने से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को खानपुर पुलिस द्वारा दिनांक 14/07/2022को गिरफ्तार किया गया है। आपको बताते चलें कि थानाध्यक्ष खानपुर संजय कुमार मिश्र मय हमराह का0 प्रद्युमन सिंह, का0 राहुल कुमार व का0 धर्मेन्द्र कुमार के साथ मु0अ0सं0 145/22 धारा 304 आईपीसी के वांछित अभियुक्तों की तलाश हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि सूचना मिलने पर आर0 एल0 पब्लिक स्कूल, लाढा (अनौनी) के पास से समय करीब 09.10 बजे मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त जयनन्द चौहान पुत्र बुद्धिराम नि0 ग्राम लाढ़ा (अनौनी) थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, सन्तोष शर्मा पुत्र नथुनी शर्मा नि0 ग्राम सुरतापुर, थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कानुनी कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1. जयनन्द चौहान पुत्र बुद्धिराम नि0 ग्राम लाढ़ा अनौनी थाना खानपुर जपनद गाजीपुर
2. सन्तोष शर्मा पुत्र नथुनी शर्मा नि0 ग्राम सुरतापुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
2. का0 प्रद्युमन सिंह थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
3. का0 राहुल कुमार थाना खानपुर जनपद गाजीपुर

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In