यूपी चुनाव 2022 बीजेपी ने बसपा सुप्रीमो मायावती के सामने मजबूत प्रत्याशी उतारने का लिया फैसला 

0
214

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव है. कांग्रेस, सपा और बसपा के साथ ही बीजेपी (BJP) भी इसकी तैयारियों में जुटी हुई है. बीजेपी ने मायावती (Mayawati) के सामने मजबूत प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. बीजेपी ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) में उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) को बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती के खिलाफ खड़ा करने के लिए तैयार है.पार्टी सूत्रों ने पुष्टि की कि बेबी रानी मौर्य बसपा के ‘जाटव’ वोट आधार (Jatav Vote Bank) में सेंध लगाने की दिशा में काम करेंगी. अब तक, जाटव मायावती के पीछे मजबूती से रहे हैं और बेबी रानी मौर्य भी जाटव होने का दावा करती हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में जब पूर्व राज्यपाल लखनऊ पहुंचीं, तो उनका स्वागत पोस्टरों और होर्डिंग्स से किया गया, जिसमें उनकी दलित उपजाति को प्रमुखता से दिखाया गया था.पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि बेबी रानी मौर्य दलितों की बड़ी आबादी वाले जिलों में रैलियों को संबोधित करेंगी. अधिकारी ने कहा, “अब तक हमने गैर-जाटव दलितों पर ध्यान केंद्रित किया था, लेकिन अब हम जाटवों पर भी ध्यान देंगे, क्योंकि हमारे पास जाटव नेता हैं.”

In