गोविंद सिंह जी एवं चार साहिबजादों की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया गया

0
182

अम्बेडकर नगर
निदेशक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बेडकर नगर के निर्देश पर गुरु गोविंद सिंह जी एवं चार साहिबजादों कि स्मृति में वीर बाल दिवस मनाये जाने हेतु कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर में चित्र कला, निबंध, भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मूल्यांकनोपरातं चित्रकला प्रतियोगिता में सबा फ़िरदौस कक्षा 8 प्रथम, उजमा अदीब कक्षा 6 दिव्तीय, मिजगान फातमा तृतीय। निबंध प्रतियोगिता में शाफिया अंजुम प्रथम,आयशा अंजुम दिव्तीय,युमना मोहम्मदी तृतीय स्थान। क्विज प्रतियोगिता में आयशा महमूद प्रथम, यासमीन खातून कक्षा 8 दिव्तीय, अजका मरियम कक्षा 7 तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में शाफिया अंजुम कक्षा 7 प्रथम,युमना मोहम्मदी दिव्तीय, रोकैया खातून कक्षा 7 तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रभारी प्रधानाध्यापक डा0 मोहम्मद अस अद ने प्रतिभागी समस्त छात्राओं के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर सलमा खातून,नफीस जहरा, कनीज फातमा आदि ने सहयोग प्रदान किया।

In