जौनपुर-
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
जौनपुर के जलालपुर थाने के पुलिस वालों का बताया जा रहा है कि जिसमे जौनपुर दीवानी न्यायालय की अवहेलना बड़े ही धड़ल्ले के साथ जलालपुर थाने के पुलिस वाले कर रहे हैं, मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि जलालपुर के पुलिस वाले जौनपुर दीवानी न्यायालय की अवहेलना किस तरह से कह रहे हैं वह वीडियो में साफ साफ दिखाई पड़ रहा है,एक सिपाही का कहना है कि जौनपुर दीवानी न्यायालय आज तक कोई फैसला किया है कि करेगा वही पर दूसरा सिपाही कह रहा है कि राजस्व विभाग क्या पैमाइश करेगा मैं इंच बाई इंच नाप सकता हूं वह भी अप शब्दों का प्रयोग करते हुए कह रहा है, गौरतलब हो कि सुबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी एक तरफ कानून व्यवस्था की बात करते हैं तो वहीं पर जलालपुर थाना के पुलिस की जुबान हुई बेलगाम, अब देखना यह है कि जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा इन पुलिस वालों के ऊपर कार्यवाही कब तक करते हैं l
वहीं पर जलालपुर थाना अध्यक्ष राम शरीख गौतम को कुछ पता ही नहीं है कि हमारे थाने के पुलिस वाले न्यायालय की किस तरह अवहेलना कर रहे हैं l