आदापुर के ग्राम प्रधान ने 75वें आजादी के पर्व पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

0
55

आगापुर(पारा)/गाजीपुर जिले के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत आगापुर (पारा) के ग्राम प्रधान अजय कुमार ने आजादी के 75 वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत  हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाते हुए अपनी ग्राम सभा में उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। इस अवसर पर वहां के ग्राम विकास अधिकारी रवि उपाध्याय ने गांव वालों को आजादी के महत्व बारे में बताया । इस मौके पर काफी संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे। सबसे पहले यहां ध्वजारोहण किया गया उसके उपरांत राष्ट्रीय गान हुआ और आजादी में योगदान देने वाले वीर सपूतों को याद किया गया उनके बारे में लोगों को बताया गया।  75 वें आजादी के पर्व को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस मौके पर भारत  माता की जय, के साथ-साथ  देश के शहीदों की जय जयकार करते हुए लोगों में उत्साह देखने को मिला साथ ही लोगों ने उद्घोष करते हुए कहा इस देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे।

सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर, जय प्रकाश चंद्रा

In