ग्राम प्रधान ने लगवाया निः शुल्क चिकित्सा शिविर 

0
44

सुलतानपुर/विकास खंड अखंडनगर अंर्तगत ग्राम पंचायत बेहराभारी ग्राम प्रधान राम अनुज यादव के नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक विद्यालय अखंड नगर में दिनांक 4/02/24 दिन रविवार को समय 11 बजे से 3 बजे तक लगाया गया । शिविर में यस हॉस्पिटल अंबेडकर नगर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर प्रशांत सिकरवार द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर में कई ग्राम सभा के मरीजो ने लिया लाभ  गायत्री देवी, श्याम दुलारी, दूधनाथ, सागर साड़ी सेंटर ,बीरेंद्र नाथ, रीमा, सूर्य नाथ पाण्डे, पंचम राम भारती, नीतू, सुनीता, सुदामा, देवानंद पांडे, आरती, शोभावती आदि मरीजों का आपरेशन संबंधी जांच निःशुल्क किया गया तथा दवा मे भी छूट दिया गया।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × five =