इंटरलाकिंग से चमका ग्राम सभा का मार्ग

0
30

अखंड नगर/विकास क्षेत्र अखंडनगर अंतर्गत ग्राम सभा मीरपुर प्रतापपुर (मकरिया ब्राहिमपुर) में आज इंटर लाकिंग काम पूरा कर दिया गया है। जो पिछले कई वर्षों से गांव में खड़ंजे काम नहीं किया गया था। रास्ते की स्थिति बहुत ही दयनीय थी। इसका मुख्य कारण यह था कि यह खड़ंजा पतार खास तथा मीरपुर प्रतापपुर के बार्डर पर था जो अब तक दोनों ग्राम सभा के प्रधानों के द्वारा नहीं कराया गया था। लेकिन इस बार मीरपुर प्रतापपुर प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार राजभर तथा पतार खास के ग्राम प्रधान अमित कुमार पाण्डेय के सहयोग से इस इंटर लाकिंग का काम पूरा किया गया। नल का पानी बीच रास्ते में आ रहा था जो अब सोकपिट बनवा कर पानी निकासी का कार्य किया गया। जिससे अब आवागमन में किसी भी प्रकार से बाधा उत्पन्न नहीं हो रहा है।के

 

मास न्यूज पत्रकार पवनेश कुमार  भेलारा अखंड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen − 5 =