सुस्वागतम समाजवादी विजया विजय रथ यात्रा हुई संपन्न

0
91

शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत जमुनिया गजराज इंटर कॉलेज में सुस्वागतम समाजवादी विजय रथ यात्रा हुई संपन्न आपको बताते चलें कि मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी अपने गठबंधन की रणनीति के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी व जनवादी पार्टी (सो.) को साथ लेकर भव्य विजय रथ यात्रा जौनपुर में की विजय रथ यात्रा धर्मापुर से होते हुए सदर विधानसभा कुत्तुपुर से कोइरीडीहा मालिनी मल्हनी से थाना खुटहन होते हुए गजराज इंटर कॉलेज जमुनिया में जाकर संपन्न हुआ रात लगभग 9:00 बजे पहुंचे माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने जनता के हजाम को देखकर खुश हुए और उन्होंने बीजेपी का सूपड़ा साफ करने के लिए जनता को आश्वासन दिया विजय रथ यात्रा में लगभग लाखों की भीड़ देखने को मिला माननीय अखिलेश जी ने बोला जिस प्रकार कड़ी ठंडी में आप सब जोश होश के साथ विजय रथ यात्रा को सफल बनाया है उसी तरीके सन 2022 में कुछ महीनों की बात है कि आप उन्हें सीएम बना कर बीजेपी से उसका बदला लेंगे भीषण ठंडी में भी जनता माननीय श्री अखिलेश यादव जी को सुनने के लिए रात 9:00 से 10:00 बजे तक डटी रही लोगों में हर्षोल्लास रहा जयकारा के नारे लगाते रहे। सुहेलदेव भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी बीजेपी के मोदी योगी को जमकर धोया उन्होंने कहा कि अखिलेश के राज्य में इमरजेंसी के लिए डायल 100 नंबर पुलिस व्यवस्था का विकास किया गया जबकि योगी के द्वारा किसानों को नुकसान पहुंचाया गया उनके फसलों को बुरी तरीके से बर्बाद करने के लिए उन्होंने सांड देवता को छुड़वा दिया बीजेपी पर तीखे सवाल करते हुए उन्होंने जनता का दिल जीता माननीय अखिलेश जी को सीएम बनाने का शपथ लिया किसान जनता व पुलिस अधिकारियों का भी विकास के बारे में चर्चा की उनकी सरकार बनते ही नए नए कानून लागू कर दिए जाएंगे
तहसील शाहगंज संवाददाता-विनोद कुमार

In