चंदौली : मा0 मुख्यमंत्री जी का जनपद में दिनांक 06 अक्टूबर, 2021 को संभावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारी के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक एस के भगत, जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सैयदराजा स्थित जन सभा स्थल पर तैयारियों से संबंधित पुलिस विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों की पॉइंट वार ड्यूटी की जिम्मेदारी सौंपी गई। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही क़त्तई न हो। संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए, गहनता से चेकिंग की जाए। जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है अपने दायित्वों का पूरी सक्रियता के साथ निर्वहन करेंगे। जनसभा स्थल और आसपास के एरिया की गतिविधियों पर पैनी नजर बनी रहेगी, इसके लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज में साफ-सफाई आदि कराते हुए चाक चौबंद कर दिया गया। जिलाधिकारी ने ब्रीफिंग के दौरान कहा कि जिन अधिकारियों कि जिस जगह पर ड्यूटी निर्धारित की गई है वहां मौजूद रहकर अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन पूरी गंभीरता से करेंगे। सख्त निर्देश दिया तैयारियों में कोई लापरवाही क़त्तई नही होनी चाहिए।
साजू थॉमस, चन्दौली