पुलिस लाइन के सभागार में चन्दौली व्यापारी सुरक्षा बैठक हुई सम्पन्न

0
47

चन्दौली जिले के व्यापारी बंधुओं की बैठक दिनांक 17 जनवरी को दिन-मंगलवार समय दोपहर 12:00 बजे से पुलिस अधीक्षक श्रीमान अंकुर अग्रवाल जी की अध्यक्षता में एवं सीओ सदर रामवीर सिंह की उपस्थिति में (पुलिस लाइन) के सभागार में रखी गयी थी जिले के व्यापारियों का नेतृत्व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि जी ने किया और कहा कि जिस प्रकार जिले में व्यापारीयो को बाट माप विभाग एवं सेम्पलीग विभागके कर्मचारीयो द्वारा परेशान किया जा रहा है और धनउगाही किया जा रहा है वह निन्दनीय है इस प्रकार की कार्यवाही को तत्काल बन्द किया जाय अगर ऐसे लोग नही सुधरेंगे तो ऐसे लोगो को बाजारो से खदेड़ने का कार्य भी व्यापारी समाज करेगा।सर्दी के मौसम में चोरी की घटना ज्यादा बढ़ गयी है अतः सभी बाजारो में पुलिस की गश्त और पेट्रोलिंग का समय बढाने की बात रखी वही चंद्रेश्वर जायसवाल जी ने कहा कि मुग़ल सराय के सीओ अनिरूद्ध सिंह का रवैया पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के प्रति उपेक्षात्मक रहता है जिससे व्यापारीयो में छोभ उत्पन्न हो गया है इस प्रकार के रवैये को तत्काल रोकने की माँग पुलिस अधीक्षक महोदय से की गई ततपश्चात सभी बाजारो से आये हुये पदाधिकारियों ने भी अपने बाजारो की समस्याओं से अवगत कराया जिसपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिया और तत्काल समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का संबंधित को निर्देश भी दिया।
बैठक में प्रमुख रूप से – चंद्रेश्वर जायसवाल,राकेश मोदनवाल, प्रदीप कुमार,भगवानदास कसौधन,संजीव जायसवाल, राकेश शर्मा,महमूद आलम,मनोज अग्रहरि,अभिषेक जायसवाल,संजय रस्तोगी,राजकुमार मोदनवाल, दिनेश गुप्ता,हनुमान चौरसिया, मुरारी लाल, कैलाश यादव,कन्हैया सेठ,महेंद्र गुप्ता,संतोष गुप्ता,प्रदीप गुप्ता, देव जायसवाल,गुलाम गौस,मोहित केशरी,संतोष जायसवाल,सूरज केशरी,मनोज केशरी,द्वारका केशरी, मनीष जायसवाल,अमित,भगवती तिवारी,संतोष जोशी,उमेश गुप्ता,सतीश गुप्ता,सोनू,बसन्त गुप्ता,राजेश कुमार,दीपक गुप्ता,रोशन सहित काफी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे

In