जौनपुर :मानव संसाधन संस्था एवं महिला विकास संस्थान के द्वारा वनवासी बस्ती को मिली राहत सामग्री

0
0

मड़ियाहूं : कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए  मानव संसाधन संस्था एवं महिला विकास संस्थान द्वारा जौनपुर के जिले के हीरापट्टी गांव के बनवासी में लगभग 10 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित किया गया जैसे .5 किलो आटा .5 किलो चावल .2 किलो आलू .1 किलो दाल .500 ग्राम तेल तथा मसाले और .500 ग्राम प्याज जैसे सामग्री प्रदान की गई तथा इसके साथ-साथ उनको इस कोरोना बीमारी से बचने के लिए तरीके भी बताए की साफ सफाई में ध्यान रखिए एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें बाहर नहीं निकले सिर्फ जरूरतमंदों के लिए ही बाहर निकलिए इसके साथ ही संस्था बनवासी बस्ती नूरपुर कोलुआ में दिन-प्रतिदिन बच्चों को दोपहर का भोजन भी दे रही है और समुदाय के लोगों को करोना वायरस महामारी बीमारी से बचाव के लिए जागरूक भी कर रही है संस्था सरकार के कार्यों में निरंतर सहयोग कर रही है संस्था में कार्यरत रमेश सुरेश अजय पूजा इन सभी कार्यों को करने में लगातार अपना सहयोग दे रहे हैं
ज्ञानेंद्र मौर्या की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें