कच्ची दीवार के मलबे में दबकर महिला की मौत

0
116

मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के बेला गांव में शनिवार की रात
कच्चे मकान की दीवार ढहने से मलबे में दबकर महिला की मौत हो गई बेला गांव निवासी संजाफी देवी पत्नी स्वर्गीय धर्मू शनिवार की रात अपने कच्चे मकान में सोई थी 11:00 बजे बारिश के चलते मंडई की दीवार कच्ची दीवार अचानक धारासाही होगई आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे आनन फानंन मलबा हटाकर उसमें दबी महिला को बाहर निकाला गया तब तक उनकी सासें थम चुकी थी

घनश्याम कुमार की एक रिपोर्ट

In