दक्षिणी दिल्ली के पुरातत्व विभाग के अतिक्रमण से बेघर हो रहा परिवार

0
83

दक्षिणी दिल्ली के अंदर पुरातत्व विभाग को अब अतिक्रमण दिखाई दे रहा है जब कि कई वर्षों से रह रहे  लोगों से बात हुई तो लोगों ने बताया की हमने यह ज़मीन ख़रीद कर मकान बनाया है जब वह जमीन खरीद रहे थे और बना रहे थे तब कोई  विभाग मौके पर रोकने नहीं आया आज कई वर्षों हम लोग यहाँ पर रहकर अपना जीवन यापन करते है। तो सरकार और उनके विभाग के अधिकारी ज़मीन ख़ाली कराना चाहते,लोगों का आरोप है की हम लोगों से हर एक विभाग ने पैसा लिया है। पुलिस प्रशासन से लेकर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने हम से पैसा लिया और हमें घर बनाने की इजाजत दी हमने अपने खून और पसीने की कमाई के द्वारा पाई पाई जोड़ कर अपने घर को बनाया है आज जो हम वर्षों से रह रहे हैं तो पुरातत्व विभाग हमें नोटिस दे रहा है खाली करने के लिए हम अब कहां पर जाएं हमारा अब क्या होगा क्या कोई प्रशासन हमारे लिए खड़ा होगा या हमारी आवाज बनेगा हम बेबस हो चुके हैं,हम लोगों के पास जीवन यापन का कोई रास्ता नहीं है।
संवाददाता महेश चंद और श्यामलाल मेसी

In