नई दिल्ली/निष्पक्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में के. मास न्यूज़ की तरफ़ से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ नई दिल्ली के देवली रोड ,खानपुर में स्टेट हेड दिल्ली डॉ.संतोष स्वाय एवं सीनियर ब्यूरो चीफ दिल्ली डॉ.थामस सेबस्टियन द्वारा आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि प्रधान सम्पादक माननीय संदीप कुमार जी के द्वारा ट्रेंनिग कार्यक्रम में पहुँच कर सभी संवाददाता व पत्रकारों को के .मास न्यूज़ से जुड़े विभिन्न विन्दुओं पर जानकारी दी दिल्ली में आयोजित इस एक दिवसीय ट्रेंनिग कार्यक्रम में दिल्ली के विभिन्न स्थानों से आये हुए सवांददाता और पत्रकारों को ट्रेंनिग देने यूपी स्टेट हेड लक्ष्मीकांत कौशल(के .मास ) और ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम के द्वारा न्यूज़ कवर करने , न्यूज़ लिखने के लिए सूत्रों के बारे में विशेष जानकारी दी गई ,सवांददाता को किस प्रकार से न्यूज़ कवर करने चाहिए और किन बातों का ध्यान देना चाहिए । जैसे विभिन्न बिंन्दुओ पर जानकारी दी। जिसमे फ़िन्नी जार्ज डैनियल (ब्यूरो चीफ़ साउथ दिल्ली),भारत मसीह,महेश चन्द ,श्यामलाल मासी ,विनू जॉनसन, जसवन्त सिंह , एजेकैल ,आशा, रजनी,प्रियंका,मिथलेश,विजय नाग , काजल व आदि सवांददाता और पत्रकार मौजूद रहे।
के-मास न्यूज़ दिल्ली की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
In