कवि कुमार विश्वास को केंद्र सरकार ने दी Y श्रेणी की सुरक्षा

0
393

नई दिल्ली :केंद्र सरकर ने पूर्व आप नेता व कवि कुमार विश्‍वास (Kumar Vishwas) को वाई श्रेणी की सुरक्षा (Y category security) सीआरपीएफ कवर (with CRPF cover) के साथ दी है. केंद्र सरकार ने विश्वास के आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्‍ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ आरोप लगाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. केंद्र सरकार ने कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद उन्‍हें सुरक्षा दी है.दरअसल कुमार विश्वास ने पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के लिए प्रचार के दौरान दिल्‍ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पंजाब के अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था.बता दें कि बीते एक दिन पहले 18 फरवरी को यह खबर सामने आई थी कि केंद्र सरकार कुमार विश्‍वास की सुरक्षा की समीक्ष कर रहा है. शुक्रवार को आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा कर रही है और उन्हें एक केंद्रीय एजेंसी के जरिए सुरक्षा मुहैया करायी जा सकती है. समीक्षा करने के बाद तथा खुफिया सूचनाओं के आधार पर खतरे का आकलन करते हुए उन्हें सुरक्षा दे सकती है.

In