देवली रोड पर गुरु अर्जन देव जी की सहादत दिवस पर छविल( ठंडा सरबत वितरण) का हुआ आयोजन

0
116

दिल्ली/खानपुर देवली रोड पर गुरु अर्जन देव जी की सहादत दिवस पर छविल( ठंडा सरबत वितरण) का आयोजन किया जिसमे कॉलोनी के कई सम्मानित साथियों ने मानव सेवा में भाग लिया और गुरु साहिवान को सच्ची श्रद्धॉंजलि अर्पित की। आज के सम्मानित सेवादारों में सिख संगत के साथ भाई जुझार सिंह जी, आदरणीय विधायक अजय दत्त जी, भाई बलविंदर सिंह जी,भाई नरेश गुप्ता जी,भाई मनजीत सिंह जी, भाई मानसिंह रावत जी,भाई मदन कोशिक जी,भाई B B मिश्रा जी,भाई अशोक जी,भाई मनोज कपूर जी,भाई वीरेंद्र शर्मा जी, भाई जयपाल शर्मा जी, भाई तरुण कोशिक जी,भाई विक्रम शर्मा जी और जुझार सिंह ने ठंडा सरबत सेवा में संगत को बरताया और गुरु साहब को श्रद्धॉंजलि दी।

संवाद :संतोष स्वयं दिल्ली स्टेट हेड केमास न्यूज़

In