निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा पुलिस चौकी के बगल में चाक़ू से दो युवकों की मौत,मौक़े पर पहुँचे एसपी सिटी

0
0

आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा पुलिस चौकी के बगल में चकिया ग्रामसभा में चाकूबाजी में दो युवक की मौत एक की हालत नाजुक बताई जा रही है जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें की चकिया हुसैनाबाद मैं आज सुबह 10:00 बजे असमर पुत्र अशरफ जमा (²²)अपने घर के सामने मुशीर पुत्र असलम(²³) थाना गंभीरपुर अंतर्गत मोहम्मद पुर ग्राम सभा का रहने वाला है और काजिम पुत्र फईम(²²) थाना सरायमीर ग्राम सभा संजरपुर का रहने वाला है जो कि लोग असमर के द्वार के सामने खड़ा होकर आपस में बातचीत कर रहे थे इसी बीच हमलावर हमला कर कर फरार हो गए जिसमें दो लोगों की असमर पुत्र अशरफ जमा व काजिम पुत्र फईम की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई आजमगढ़ एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले गांव के ही मोहम्मद आरिफ उर्फ मुन्ना का बेटा दिया है और उन्होंने बताया कि एक महीना पहले आरिफ और मुन्ना को निजामाबाद पुलिस द्वारा फर्जी रेलवे टिकट बेचने मैं उन्हें जेल भेज दिया गया है मीडिया कर्मी वह गांव में ग्रामीणों से जब बात करना चाहा तो ग्रामीणों ने बात करने से इंकार कर दिया लेकिन किसी का नाम बताने में जरा भी मुंह नहीं खोलें वहां पर उपस्थित एसपी सिटी पंकज पांडे सीओ सदर सिद्धार्थ गौतम निजामाबाद थाना सहित अन्य थाने के कर्मी भी उपस्थित रहे।
तहबरपुर से अनिल कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें