निजामाबाद: 35 अंतोदय कार्ड में अपने परिवार के सात लोगों का अलग अलग नाम दर्ज करा कर ले रहा है लाभ

0
0

आजमगढ़/निजामाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़हरिया के पूर्व प्रधान इफ्तखार पुत्र अब्दुर सत्तार अपने पद की हनक दिखाकर कोटेदार मुनई राम और सप्लाई इस्पेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह की मिली भगत से पूरे ग्राम सभा में 35 अंतोदय कार्ड में अपने परिवार के सात लोगों का अलग अलग नाम दर्ज करा कर लाभ ले रहा है जबकि पूर्व प्रधान के पास जमीन धन संपत्ति चार पहिया वाहन सहित सभी सुख सुविधा उपलब्ध है उसके बावजूद कोटेदार और अधिकारियों की मिली भगत से ग्राम सभा के गरीब और मजलूमो का हक मारकर लाभ ले रहा है इस संबंध में गांव के प्रधान फौजदार यादव मोहम्मद ताहिर फय्याज अहमद सहित गांव के कुछ और लोग sdm निजामाबाद अरविंद कुमार सिंह से मुलाकात करके पूरे मामले को अवगत कराया जिस पर sdm ने वीडियो मिर्जापुर को आदेशित करते हुए कार्यवाई करने को कहा |

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें