ब्रेकिंग न्यूज़: ग्राम सभा सुराई (फरिहा) आजमगढ़ तहसील निजामाबाद के अंतर्गत मोनई पुत्र तुलसी ग्राम सुराई का निवासी है !जिससे वह अपनी जीविका मेहनत- मजदूरी करते हैं और अपना जीवन यापन कर रहे थे और वह लोग निहायत गरीब परिवार से थे अचानक मोनई पुत्र तुलसी के घर में आग लगने से उनकी मंडई और कुछ कपड़े एवं आनन-फानन में घायल हो गया जिससे आपात स्थिति में गांव के लोगों ने दौड़ के मंडई पर लगी आग को मेहनत कर बुझाई जिससे और ज्यादा नुकसान ना हुआ घटनास्थल में राजस्व विभाग के लेखपाल अवध राज यादव सूचना मिलने पर तुरंत आकर घटना की रिपोर्ट लगाने की बात की जिससे सरकार की तरफ से मदद मिल सके!
In
