आजमगढ़ तहसील निजामाबाद के ग्राम सभा परसहा कंचन सोनकर व उनकी पत्नी रीनू सोनकर की सैम्पल एक सप्ताह पहले गया था पॉजीटिव मिलने पर फरिहा चौकी प्रभारी रत्नेश कुमार दुबे के नेतृत्व सिपाही अभिषेक चौधरी व जितेंद्र कुमार पांडे शरद यादव रोहित यादवमौके पर थे कंचन सोनकर दंपति को भेजा दोनों को दोनों का सैंपल एक हफ्ता पहले भेजा गया था आज जांच रिपोर्ट आने पर दोनों पॉजिटिव पाए गए चौकी प्रभारी रत्नेश कुमार दुबे लेखपाल और ग्राम प्रधान प्रभाकर पांडेय की देखरेख में दोनों को एंबुलेंस द्वारा पीजीआई चक्रपानपुर आजमगढ़ भेजा गया एक हफ्ता पूर्व कंचन का छोटा भाई की कोरोना पॉजिटिव से मृत्यु हो गई थी थानाध्यक्ष अनवर अली खान के आदेश से चौकी इंचार्ज रत्नेश कुमार दुबे क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क लगाकर चलने के लिए प्रेरित करते हैं उसके बाद भी लोग शासन व प्रशासन के आदेश की अवहेलना करते हैं यही कारण है कि करोना अपना पैर पसार रहा है लोगों में जागरूकता की अति आवश्यकता है
दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप, गांव को किया गया सील
In
