आजमगढ़/फरिहा मुकदमा नहीं वापस लेने पर मिली जान से मारने को धमकी निजामाबाद थाना क्षेत्र के कोल्हपुर गांव में बीते 7 तारीख शाम को गांव के दबंग प्रधान द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया शुक्ला परिवार वालों का बहुत बुरा हाल है जानकारी के अनुसार कोल्हपुर गांव निवासी बलदेव शुक्ला गांव के प्रधान से रास्ते का विवाद था जिसके कारण बीते 7 मई शाम को प्रधान द्वारा गोलबंदी कर धावा बोल घरपर चढ़कर मारपीट कर बच्चों महिलाओं सहित 10 लोगों को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया जबकि शुक्ला का कहना है कि हमारे घायल दो बच्चे को सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराए बिना परिजनों की जानकारी के गुपचुप तरीके से डिस्चार्ज कर दिए जबकि इलाज पांच दिन तक चलता रहा अभी तक मेंडिकल रिपोर्ट भी हास्पिटल से नहीं मिली है। मजबूर होकर के हमें सदर अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर करवाकर जाना पड़ा दबंग प्रधान को सत्ता पक्ष का संरक्षण प्राप्त है इतनी बड़ी घटना में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी तक नहीं हो पाई है प्रधान को निजामाबाद थाने पर बुलाया गया था प्रधान पक्ष के सैकड़ों की संख्या में लोगों ने लाकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए थाने पर जाकर तोड़ फोड़ कर जबरदस्ती छुड़ा ले गए पीड़ित परिवार का कहना है कि अभी तक हमारे परिवार को न्याय नहीं मिला है मुकदमे के नाम पर केवल खानापूर्ति हुई है पीड़ित परिवार कह रहा है कि अगर हमारे परिवार को न्याय नहीं मिलातो हम परिवार सहित आत्म दाह करने को मजबूर होंगे।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के कोल्हपुर में बलदेव शुक्ला ने कहा की न्याय नहीं मिला तो परिवार के साथ कर लेंगे आत्म हत्या
In
