Azamgarh/ राजनीति का डंडा और झंडा लेकर चलने वाले सत्ताधारी व बिना सत्ताधारी लोग चुनाव के समय गांव गांव जाकर अपने अपनी पार्टी का प्रचार करते हैं लेकिन आज हम उस शख्स रूबरू कराएंगे आपको जो इंसानियत तो पहले अध्यापक बाद में आज निजामाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम सभा मुकुंदपुर में अध्यापक अरुण कुमार द्वारा व सहयोगी लीलम चक्रवर्ती द्वारा गरीबों को राहत सामग्री वितरण किया गया आज मुकुंदपुर ग्राम सभा में मीडिया कर्मी से बात करते अरुण कुमार ने कहा कि हम पहले इंसान हैं उसके बाद किसी जात किसी मजहब के हैं हमें आज करोना जैसी महामारी में गरीबों का सहयोग करना हमारा दायित्व है आज वह दिन है जो गरीब लाचार लोग अपना पेट भरने के लिए रूट पर चल रही बड़ी गाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं कोई ऐसा व्यक्ति आए जो हम लोगों का सहयोग करें और हम अपने परिवार को भोजन की व्यवस्था दे सकें आज उन्होंने मुकुंदपुर ग्राम सभा में 23 लोगों को राहत सामग्री वितरण किया और भी कई गांव में हूं भ्रमण कर देखा जो भी लोग इस कठिन परिस्थिति में है उन लोगों का सहयोग किया जाएगा वहां पर निज़ामाबाद लेखपाल भी उपस्थित रहे,
नेकपाल की उपस्थिती में अध्यापक अरुण कुमार और लीलम चक्रवर्ती ने ज़रूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण किया
In
