आज़मगढ़/निजामाबाद तहसील अंतर्गत बघौरा इनामपुर में 6 मूसहर परिवारों को आज एसडीएम निजामाबाद अरविंद कुमार सिंह तहसीलदार सर्वेश सिंह गौर प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह चौकी इंचार्ज फरिहा मय फोर्स राजस्व टीम के साथ पहुंचकर कब्जा दिलाया जानकारी के अनुसार गांव निवासी छह मुसहर परिवारों को आवासीय पट्टा 10 नवंबर 2019 को आराजी नंबर 333 का रकबा 103 कड़ी में सभी लोगों को कर दिया गया था जबकि प्रधान सोना देवी के प्रतिनिधि बाल गोविंद यादव द्वारा पट्टा पर एसडीएम और तहसीलदार के समक्ष एतराज किया गया था कि गाटा 333 में केवल दो मुसहर परिवारों का गुजारा हो सकता है और दो हरिजन सुरेंद्र पुत्र मुनेश्वर और निनहकी पत्नी स्वर्गीय फिरतू द्वारा कब्जा हैं बाकी चार मुसर परिवारों को गाटा संख्या 250 में आवंटित किया जाए लेकिन उच्च अधिकारियों के दबाव में व्यक्ति विशेष को बचाने के चक्कर में विवाद उलझा दिया गया जिसमे बगैर किसी गांव वालों को सूचना दिए एसडीएम निजामाबाद अरविंद कुमार सिंह तहसीलदार सर्वेश सिंह गौर मैं राजस्व टीम और फोर्स के साथ पहुंचकर नापी करके 6 मुसहर परिवारों को कब्जा दिलाया जिसमें वीरेंद्र पुत्र भीखू ,रामरतन पुत्र भीखू, महेंद्र पुत्र सूबेदार, हीरामणि पुत्र सूबेदार ,चनती पत्नी सत्तनू और सुनील पुत्र मतनू हैं l
बघौरा इनामपुर में 6 मूसहर परिवारों को एसडीएम निजामाबाद, चौकी इंचार्ज और राजस्व टीम दिलाया क़ब्ज़ा
In
