आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के दुर्वासा गांव में एससी की जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था ग्रामीण ने आक्रोश में आकर निजामाबाद तहसील का किया घेराव आपको बता दें ग्रामीणों का कहना है कि विगत कई पीढियां से हमारे पूर्वज वहां दफन किए जाते थे लेकिन वर्तमान प्रधान दुर्वासा द्वारा वहां पर कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है हम लोगों ने ग्राम प्रधान को मना किया तो ग्राम प्रधान मानने को तैयार नहीं है इस संबंध में हम लोग आज कई सौ की संख्या में निजामाबाद तहसील का घेराव करने पर मजबूर होगए आज हम लोग निजामाबाद तहसीलदार महोदय को ज्ञापन के मध्य से अवगत कराया तहसीलदार महोदय ने मामला को संज्ञान में लेते हुए तुरंत नायब तहसीलदार को जांच कर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिये मीडिया कर्मी से बात करने पर नायब तहसीलदार ने बताया कब्रिस्तान की जमीन है वहा पर प्रधान द्वारा कोई कार्य किया जा रहा मैं मौके पर जाकर जांच कर निस्तारण कराऊंगा वहां पर उपस्थित रहे गुड्ड, फिरतू,विशाल जय हिंद,दिनेश,आकाश,विजय कुमार,द्वारिका, चंद्रजीत, राहुल,मंगल,दयाराम, धर्मराज, जितेंद्र,गौतम कुमार,विनोद कुमार,पूनम देवी, कुसुम संगीता,नीतू, प्रदीप कुमार,गायत्री, सुनीता, आदि लोग उपस्थित रहे
कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जे को लेकर गर्माया माहौल,ग्रामीणों में आक्रोश
In