आजमगढ निजामाबाद थाना क्षेत्र के बकिया लक्षिराम पुर से गायब हुई वृध्द महिला को चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया बरामद

0
375

आजमगढ़/मिली जानकारी के अनुसार मूक-बधिर महिला घर से अचानक गायब हो गयी थी महिला रोड पर चलती हुई दिखाई दी उसी समय चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद सिंह क्षेत्र मे हम राहियो के साथ भ्रमण कर रहे थे उनकी नजर वृद्ध महिला पर पड़ी तो रोक कर पूछताछ कराना चाहे तो महिला कुछ बोलने मे असमर्थ थी ।चौकी इंचार्ज फरिहा ने उसे गाड़ी मे बैठाकर फरिहा चौकी पर लेकर आये अपने आस-पास पता किये तो कोई जानकारी नही मिल पायी फिर भूखी प्यासी महिला को भोजन कराने के बाद उसे बघौरा इनामपुर गांव मे बना वृद्धा आश्रम मे मैनेजर को सौंप दिया ।उसके बाद चौकी इंचार्ज ने वृद्ध महिला के घर के बारे मे तलाश शुरू कर दिया ।अन्ततः चौकी इंचार्ज को सफलता मिल गयी और महिला के घर के लोगो को बुला कर सौप दिया
घर के लोग मौके पर पहुंचकर वृद्ध महिला का नाम कुमारी देवी और घर बकिया लक्षिराम पुर थाना निजामाबाद बताया और अपनी गुम हुई माॅ को घर ले गये और चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद सिंह इस कार्य की लोग सराहना किये और धन्यवाद दिये चौकी इंचार्ज के इस कृत्य से क्षेत्र मे चर्चा बनी हुई है.

आजमगढ़ से क्राइम ब्यूरो चीफ मनोज कुमार बौद्ध

In