निजामाबाद थाना क्षेत्र में अज्ञात लुटेरों ने बैंक कर्मी से पिस्टल सटाकर लूटा 10000 रुपए

0
42

आजमगढ़/निजामाबाद थाना क्षेत्र के सेन्टरवा बाजार के करीब मोहनाठ मोड़ पर ईट भठ्ठा के पास बीती रात लगभग 9 बजे के आसपास अज्ञात लूटेरों ने पिस्टल सटाकर कर अभिषेक राय पुत्र शशीभूषण राय निवासी जोलहा पुर थाना कंधरापुर जो फूलपुर एच डी एफ सी बैंक में कार्यरत हैं। फूलपुर से मोटरसाइकिल से घर आ रहे थे। उनका दस हजार नगद मोबाइल फोन क्रेडिट कार्ड और पर्स में रखा सब कुछ लूट लिए पीड़ित निजामाबाद थाना में जाकर तहरीर दिया हैं। थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि मामले कि जाँच की जा रही है बहुत जल्द खुलासा कर दिया जायेगा

In