नायब तहसीलदार के आदेश पर पूर्व में बनी दीवाल को जबरदस्ती गिराया

0
174

आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फत्तनपुर गांव में बृहस्पतिवार की रात करीब 9:30 बजे निजामाबाद नायब तहसीलदार के आदेश पर जबरदस्ती दो महीना पूर्व बनी दीवार को गजराज यादव और उनके सहयोगियों द्वारा गिरा दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार फत्तनपुर गांव निवासी अनीश पुत्र चुन्ने,जुहैर पुत्र यावर हुसैन उर्फ दुन्ने और गजराज यादव के बीच जमीन का विवाद वर्षों से चल रहा है।जिस पर दो महीना पूर्व बाउंड्री दिवाल का निर्माण हुआ था। बृहस्पतिवार को इसी दीवार को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई विवादित जमीन को गजराज यादव अपना बैनामा बता रहे हैं जबकि विपक्षी अपनी पुश्तैनी आबादी बता रहे हैं।और देर रात गजराज यादव ने अपने सहयोगियों के साथ दीवार को गिरा दिया।मामला दो समुदाय होने के कारण पुलिस के हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद यादवेंद्र पांडेय फरिहा चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद सिंह मय फोर्स पहुंचकर स्थिति को संभाला ।पुलिस ने मौके से दोनों पक्षों को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद यादवेंद्र पांडेय से बात करने पर उन्होंने बताया कि पूरे मामले में गजराज प्रदुम सहित 4 लोग नामजद हैं चारों आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है

क्राइम ब्यूरो चीफ आजमगढ़ से मनोज कुमार बौद्ध

In