आजमागढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के चौकी इंचार्ज फरिहा के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक, होली को ध्यान में रखकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए खुदा दाद पुर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ . जिसमें निजामाबाद थाना अध्यक्ष सहित ने खुदादादपुर फरीदाबाद सहित अगल बगल के गांव के संभ्रांत लोगों को बुलाकर त्यौहार खूब बढ़िया से मनाने की सलाह व अपील की गई, थाना अध्यक्ष ने कहा कि पूरे गांव वालों की यह जिम्मेदारी बनती है कि गांव में कोई भी बाहरी या गांव का व्यक्ति अगर किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करता है तो, उसको समझा बुझाकर शांत कराएं . और इसकी जानकारी तुरंत थाने पर दें, जिससे समय रहते किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके, उन्होंने बताया कि जैसे मुस्लिम भाइयों का त्यौहार ईद है जिसमें सेव इ खाकर अपने पुराने गिले-शिकवे को गले लग कर दूर किया जाता है उसी प्रकार हिंदू भाइयों का यह होली का त्यौहार है जिसमें गुजिया खाकर व खिलाकर जो भी आपसी मतभेद है उसको दूर किया जाता है
पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
In