आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सुराही गांव के बीचो बीच से रेलवे होकर गुजरी है ग्रामीणों का कहना है कि पहले तो रेलवे एक पटरी में था जिससे ग्रामीणों दोनों साइड से आते जाते थे विद्यालय पर बच्चे इधर उधर देख करके रेलवे क्रॉसिंग पार करके विद्यालय आते जाते थे लेकिन जब से रेलवे की दो पटरी बन रही है तब से स्कूल पर जाने आने का रास्ता ही बंद कर दिया गया है और ग्रामीणों का निकलना तो मुश्किल हो गया है आज तक हम लोगों को कोई रास्ता की व्यवस्था नहीं होने के कारण हम लोग अब गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय हमेशा डर बना रहता है कि कही दुर्घटना घटित न हो जाए । और पूरे ग्राम सभा का प्राइमरी स्कूल भी है लेकिन आने जाने का कोई रास्ता नहीं है इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक से बात करने पर उन्होंने बताया कि सरकार इस जगह स्कूल बनवा दी है लेकिन सड़क की कोई व्यवस्था नही है हम अध्यापक लोग 500 मीटर दूर अपनी मोटरसाइकिल खड़ा करके रेलवे क्रॉसिंग पर चढ़कर के आना जाना पड़ता है जिससे कभी बड़ी घटना हो सकती है बच्चे तो जान जोखिम में डालकर स्कूल आते हैं
वर्तमान प्रधान सुराई , पूर्व प्रधान अबूशैफ,राजहिंद, प्रमोद,हरिंद्र,संतोष,अमित, आदि लोग उपस्थित रहे
निजामाबाद/रेलवे पटरी बनने ग्रामीणों को हो रही बड़ी समस्या
In