सपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद ने कहा, इंसानियत ही सबसे बढ़ा धर्म है

0
0

आजमगढ़ निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के सपा नेता व रानी की सराय पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद ने उस रास्ते पर लोगों को लाकर खड़ा कर दिए हैं जिस रास्ते का नाम इंसानियत का रास्ता कहा जाता है जी हां एक छोटे सा गांव जो रानी की सराय ब्लॉक अंतर्गत सोमोपुर गांव के रहने वाले हैं जो आज लोगों को यह कहने के लिए मजबूर कर दिए हैं कि ना तो हमारे बीच कोई विधायक ना तो हमारे बीच कोई सांसद आया आज ऐसे शख्स है जो हम लोगों के रहनुमा बनकर हम लोगों के बीच पहुंच रहे हैं यह एक इंसानियत ही इंसान की मदद कर सकता है आज दीदारगंज विधानसभा अंतर्गत फरिय ग्राम सभा के उमा के पूरा मोहल्ले में जाकर लोगों को खाद्य सामग्री वितरण किया और फरीहा बाजार में लोगों को नगद रुपए देकर उन जरूरतमंदों को यह एहसास कराया कि आप लोगों के साथ हम खड़े हैं और वहां से निकल कर अश्वनी निजामाबाद व नसीरपुर में लोगों को खाद्य सामग्री व आर्थिक मदद के और उन्होंने डीएम साहब को बहुत आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मैं लोगों के बीच इसलिए जा रहा हूं कि डीएम साहब की वजह से इस लाभ डाउन में मुझे मेरे साथ निजामाबाद उप जिला अधिकारी महोदय के निर्देश पर लेकपाल राकेश पाठक और विकास खंड अधिकारी अभिमन्यु यादव मौजूद हैं जिससे मैं लोगों की मदद कर पा रहा हूं वहां पर उपस्थित समाजसेवी राकेश मास्टर ने कहा कि हमारे पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद का कार्य काफी सराहनीय और वहीं पर कहां की हम लोगों के बीच ना तो कोई विधायक ना तो सांसद इस गरीब की मदद करने पहुंचे जब इस महामारी में हम लोगों के बीच नहीं आ रहे हैं तो क्या ऐसे लोगों को हम लोग वोट देने फिर से क्या फायदा अब इस बार हम ऐसे नेता का चुनाव करेंगे जो हर समय हम लोगों के साथ खड़ा रहे
वहां पर उपस्थित गुड्डू यादव पवन सोनू संदीप अरविन्द अमृतलाल आदि लोग उपस्थित रहे

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें