चन्दौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र मेंअधिकारियों के कारण रात में फल फूल रहा अवैध शराब का कारोबार सेल्समैन द्वारा कबूला गया कि वो अधिकारियों को पैसा खिलाता है
नौगढ़ :- अवैध शराब माफिया द्वारा पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी और पत्रकार का मोबाइल फ़ोन भी छीन लिया गया था, सेल्समैन बुद्धू यादव निवासी मझगांई, भीम निवासी सोनभद्र बड़गांव ठेकेदार पंकज पटेल, देसी शराब की दुकान मझगाई में स्थित है
इन लोगों के द्वारा प्रतिदिन देसी शराब उभर रेट में बेच रहे थे जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा बार-बार दिया जा रहा था तो आज सायं काल के समय में लगभग 8:00 बजे हम मौके पर पहुंचे तो खुलेआम दुकान के बाहर बिक्री किया जा रहा था जब सेल्समैन से पूछने लगे तो उसके द्वारा जवाब दिया गया कि आप हमारे मालिक हो या कोई अधिकारी हो सभी लोग बेचते हैं इसलिए हम भी बेचेंगे तब हम उससे बोल दिए कि इस तरह से बेचना गलत है तो हमारा फोन छीन कर बंद कर दिया भीम जब हम फोन मांगने लगे तो उसके द्वारा हिदायत देते हुए कहा गया कि जहां जो करना हो जाकर कर लेना हमारा कुछ नहीं होने वाला है सभी अधिकारियों को हम पैसा देते हैं इसलिए बेचते हैं ज्यादा बात करोगे तो यहीं पर बहुत मार देंगे फिर मोबाइल हमारे ऊपर फेंकते हुए गाली गलौज देने लगा तो हम मोबाइल पाकर आबकारी विभाग को फोन किए तो उनके द्वारा कहा गया कि आपको वहां कुछ भी पूछना नहीं चाहिए था या बोलना ही नहीं चाहिए था तो फिर थाना प्रभारी नौगढ़ क्षेत्राधिकारी व जिलाधिकारी को फोन किए तो फोन रिसीव नहीं किया गया फिर पुलिस अधीक्षक को फोन किए तो पी आर ओ साहब के द्वारा कहा गया कि थाना प्रभारी को हम तत्काल अवगत करा रहे हैं
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल
