फरिहा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही जितेंद्र पांडेय की दबंगई,बिना पैसे की दुकानदारों से कर रहे ख़रीदारी

0
0

आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी पर तैनात सिपाही जितेंद्र पांडेय की मनमानी से सामान लेकर पैसा ना देना पैसा मांगने पर सिपाही द्वारा दुकानदारों को गाली गलौज देना दुकानदारों में काफी आक्रोश.जानकारी के अनुसार फरिहा गांव का रहने वाला रईस कुरेशी पुत्र इरशाद कुरैशी बाजार में 15 वर्ष से बकरा काट कर बेचता है विगत कुछ दिनों पूर्व रईस की दुकान पर चौकी पर तैनात सिपाही ₹1000 का मांस लेकर पैसा नहीं दिया शनिवार की देर शाम रईस कुरैशी द्वारा सिपाही से पैसे की मांग की तब सिपाही भड़क गया मां बहन की गाली देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए पुलिस बूथ तक घसीटते हुए ले कर आया और दुकानदारों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और सिपाही ₹600 देकर मामला शांत किया लेकिन रविवार की सुबह सिपाही द्वारा रईस कुरैशी को गाली देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा सिपाही के इस कृत्य से दुकानदारों में काफी आक्रोश है अन्य दुकानदारों जैसे किराना कपड़ा जनरल स्टोर के दुकानदारों ने भी बताया कि सिपाही द्वारा मनमाना तरीके से सामान लेकर पैसा नहीं देता है पैसा मांगने पर गाली गुप्ता देने लगता है जबकि सिपाही कि सैकड़ों शिकायत चौकी इंचार्ज पारियां रत्नेश कुमार दुबे सहित प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद शिव शंकर से हुई उच्च अधिकारियों की डांट फटकार सुनने के बाद दोबारा फिर मनमानी शुरू कर देता हैं बाजार के सोनू विश्वकर्मा बाबर अनिल सुनील सहित अन्य दुकानदारों ने चौकी पर तैनात सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है

आजमगढ से सब ब्यूरो की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें