अझुवा कौशाम्बी!! जब संविधान बनाने और संरक्षित करने वाले खुद अनैतिक मार्ग पर आ जायेंगे तो स्वस्थ् लोकतंत्र की कल्पना कैसे की जा सकती है? इसका जीत जागता उदाहरण विधानसभा सिराथू के दबंग भाजपा विधायक शीतला प्रसाद उर्फ़ पप्पू पटेल का मामला आया है। जिसमें धोखाधड़ी कर फ़र्जी तरीक़े से ज़मीन का बैनामा करने के आरोप में सिराथू विधायक शीतला प्रसाद उर्फ़ पप्पू पटेल उनकी पत्नी सहित 11समर्थकों पर विभिन्न गम्भीर धाराओं में कोतवाली सैनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिराथू तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत रामलाल का पुरवा निवासी मोहनलाल पुत्र रामस्वरूप ने आरोप लगाया कि उसके भाई जगदीश के साथ साँठगाँठ कर फ़र्जी तरीक़े से धोकाधड़ी कर अपनी पत्नी उर्मिला देवी के नाम जमीन बैनामा कर लिया था। इस खेल में उनके 8 समर्थकों ने साथ दिया था। जिसकी जानकारी होने पर तहसील प्रशासन के अलावा पुलिस से शिकायत की थी। परंतु सत्ता पक्ष के विधायक होने के नाते न ही विधायक और न ही अन्य लोगों के खिलाफ़ कर्यवाही हुई । थक हार कर मोहन लाल ने अदालत की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर सैनी पुलिस ने विधायक उनकी पत्नी और समर्थकोँ सहित 11 लोगों के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया है।मुकदमा दर्ज होने के बाद हडकंप मच गया।माननीय विधायक ने कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए कहा कि ये लगाये गए आरोप बेबुनियाद हैं।और प्रशासन मामले की जाँच करे और सत्यता को जनता के सामने लाये। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि एक ब्यक्ति की तहरीर पर माननीय विधायक उनकी पत्नी सहित 11 लोगों के खिलाफ़ तहरीर दी थी।
रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज कौशाम्बी
भाजपा विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल उनकी पत्नी और समर्थकों सहित 11 लोगों के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज
In
