कौशांबी। सैनी थाना क्षेत्र के अजुहा स्थित किराना गली में बीती रात किराना व्यवसाई के घर में पीछे से चढ़कर छत की सीढ़ी से नीचे उतर कर कमरे के अंदर बक्सा में रखा 18 लाख रुपए नगदी तथा घरेलू जेवरात अज्ञात शातिर चोरों ने पार कर दिया।
नगर पंचायत अजुहा निवासी गोपीचंद केसरवानी पुत्र मुन्नालाल के छत में पीछे से चढ़कर सीढ़ी के सहारे नीचे कमरे में रखा बक्से की कुंडी तोड़कर शातिर अज्ञात चोरों ने बीती रात सामने के कमरे में सो रहे परिजनों को बाहर से कुंडी लगाकर बक्से में रखा 18 लाख रुपए नगदी तथा लाखों रुपए के कीमती जेवरात पार कर दिया। चोरी की घटना की सूचना परिजनों ने सुबह जैसे ही दिया। आनन फानन अजुहा पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय, उप निरीक्षक अजहर जमाल मय हमराही के मौके पर पहुंच गए। सिराथू सर्किल के सीओ रामवीर सिंह एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता, फील्ड यूनिट प्रभारी रमेश सिंह टीम सहित चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई। जिले के पुलिस कप्तान अभिनंदन सिंह, एडिशनल एसपी समर बहादुर सिंह, जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
वही सनई मंडी में राधा देवी पत्नी स्वर्गीय राजेश कुमार गुप्ता के छत में चढ़कर बीती रात अज्ञात चोरों ने कमरे से पर्स में रखा ₹30000 नगदी तथा एक जोड़ी तोड़िया उठा ले गए।
एसपी अभिनंदन सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की बारीकी से जांच पड़ताल एसओजी और फील्ड यूनिट टीम कर रही है। अज्ञात शातिर चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
किराना व्यवसाई आवासीय जमीन बैनामा कराने के लिए इकट्ठा किया था रुपया
किराना गली निवासी गोपीचन्द्र केसरवानी ने घर में सकरी जगह होने के कारण आवासीय जमीन बैनामा कराने के उद्देश्य जीवन भर की गाढ़ी कमाई 18 लाख रुपया जमा पूंजी इकट्ठा कर बक्से में रख दिया था लेकिन अज्ञात शातिर चोरों की निगाह किराना व्यवसाई के घर पर पड़ गई। बीती रात अज्ञात शातिर चोरों ने पीछे से चढ़कर सीढ़ी के सहारे नीचे उतर कर बक्से का कुंडी तोड़कर 18 लाख नगदी तथा लाखों रुपए कीमती जेवरातों को उड़ा दिया। जिससे किराना व्यवसाई के घर में कोहराम मचा हुआ है। कैसे अपने परिवार का पालन पोषण करेगा।
हालांकि पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने हुई चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि मामले का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।रिपोर्ट मोहन लाल गौतम के मास न्यूज कौशाम्बी
