पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण – दिनांक 11.09.2020 को हे0का0 राममिलन यादव व हे0का0 सुरेश यादव द्वारा बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0- 164/20 धारा 60 आर्म्स एक्ट थाना निजामाबाद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है।
2. गिरफ्तारी का विवरण – श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध व कच्ची शराब की तस्करी करने वालो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रमं मे दिये गये निर्देश के अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद अनवर अली खांन के कुशल नेतृत्व में हे0का0 राममिलन यादव व हे0का0 सुरेश यादव द्वारा सेन्टरवा क्षेत्र भ्रमण करते हुए मामूर था कि कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि खैरूद्दीनपुर के रास्ते से एक व्यक्ति कच्ची शराब बेचने के लिये जा रहा है कि मुखबीर खास की सूचना पर विश्वास करके मौके पर पहुच कर खैरुद्दीनपुर के रास्ते पर मन्दिर के पास पहुच कर चेकिंग किया जा रहा था कि खादा की तरफ से आ रहे संदिग्ध व्यक्ति को रोककर कर पूछताछ किया गया तो अपना नाम हीरा लाल यादव पुत्र राजेन्द्र यादव ग्राम परवेजाबाद थाना निजामाबाद आजमगढ़ बताया तथा जामा तलाशी से अभियुक्त उपरोक्त के पास से एक एक जरिकेन में 10 लीटर कच्ची शराब नाजायज शराब बरामद किया गया। जिसको समय करीब 20.15 बजे गिरफ्तार किया गया।
3. पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त से 10 लीटर कच्ची शराब नाजायज शराब होने के सम्बन्ध मे अपना जुर्म कबूल कर रहा है।
पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0- 164/20 धारा 60Ex Act थाना निजामाबाद आजमगढ़
अपराधिक इतिहास – उपरोक्त अभियोग
गिरफ्तार अभियुक्त – हीरा लाल यादव पुत्र राजेन्द्र यादव ग्राम परवेजाबाद थाना निजामाबाद आजमगढ़
बरामदगी – 10 लीटर कच्ची शराब नाजायज शराब
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. हे0का0 राममिलन यादव थाना निजामाबाद, आमजगढ
2. हे0का0 सुरेश यादव थाना निजामाबाद, आमजगढ
निज़ामाबाद/10 लीटर कच्ची शराब नाजायज के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार
In
