चंदौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के चक्रघटा पावर हाउस के जर्जर विद्युत पोल तार के सहारे हो रही है सप्लाई चक्रघटा पावर हाउस पर बरवाडी फिटर के अंतर्गत सोनवार गांव से लेकर देवदत्त पुर गांव में लोहा के लगभग 30 पोल हो गया है जर्जर जैन साहब कर रहे हैं अनदेखी आपको बता दें कि 30 पोल में से कुछ फोलो पर तो लकड़ी बांधकर लाईन सप्लाई कराई जा रही है जिससे आए दिन विद्युत पोल के साथ तार भी गिरकर दे रही है घटना का अंजाम अगर जेई साहब इसी तरह से रहे लापरवाह तो कभी भी हो सकती है बड़ी घटना आज सुबह 4:00 बजे हीरालाल यादव के घर के पास विद्युत तार साट करके गिर गया और खुशी की बात यह है कि उसी वक्त लाईन सप्लाई भी कट गई पर भी हीरालाल को उम्र 45 वर्ष लाईन के तार के चपेट में आने से घायल हो गए उन्हें तुरंत इलाज के लिए बगल के हॉस्पिटल में ले जाया गया आपको बता दें कि उनके बगल में ही गया और भैंस बांधी हुई थी वो तो बाल बाल बच गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मी व स्थानीय लोगों मौके पर जाकर विद्युत सप्लाई बहाल कराया वहां पर उपस्थित लोग व्यापार मंडल के महामंत्री लाल साहब यादव व सुरेश कुमार शमशेर सिंह अशोक पटेल तथा विद्युत कर्मचारी श्रीकांत पप्पू ने मौके पर आकर लाईन सप्लाई बहाल कराया गया।
संवाददाता विनोद कुमार पाल नौगढ़ तहसील
