सम्मानपूर्ण तरीके से की जाए किसी भी किसान को अपमानित न किया जाए

0
0

योगी सरकार का किसान नेताओं को मनाने संबंधी निर्देशजिला अधिकारी व एसएसपी की जिम्मेदारी होगी कि वह किसान संगठनों से बातचीत कर उन्हें अपने गांव या क्षेत्र में रहने के लिए प्लान बनाएं। जिससे वह अपने इलाके से बाहर न निकलने पाएं।
किसान नेताओं की सूची तैयार करें। एडीएम व एएसपी , सीओ स्तर के अधिकारी भी किसान नेताओं से संपर्क -संवाद करें।
गांवों में किसानों के किसान आंदोलन से जुड़ने की संभावना टटोल कर शासन को सूचना उपलब्ध कराना और किसानों के गांव में ही रहने का एक्शन प्लान प्रभावशाली किसान नेताओं के गांव में वरिष्ठ अधिकारियों का दौरा , जिससे उन्हें रोकना हर हाल में संभव हो।
किसानों की गांव स्तर पर समस्याओं का तत्काल समाधान कराना।थानाध्यक्ष एवं तहसीलदार के स्तर से किसानों व ग्रामीणों से किए गए संवाद की समीक्षा एसडीएम व सीओ स्तर के अधिकारी से कराना।विकास योजनाओं से जुड़े अधिकारियों को गांवों में किसानों से संवाद के लिए जोड़ा जाए। विकास कार्य कराए जाएं जिससे उन्हें गांव में रोका जा सके।किसानों से बातचीत सौहार्दपूर्ण तरीके से की जाए। रिपोर्टर राहुल यादव

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें