सड़क दुर्घटना में 20 लोगों की मौत

0
146

मऊ जिला के हल्धलपुर थाना के अंतर्गत रतनपुरा श्री गाँधी आश्रम उत्पत्ति केंद्र के पास बलिया लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पे धर्मागतपुर के सामने दो बस आमने सामने भीड़ गई मैं आपको बताते चलु कि एक स्कूली बस रसडा से मऊ की तरफ जा रही थी और उधर एक प्राइवेट बस मऊ से रसड़ा की तरफ जा रही थी तथागत धर्मागतपुर श्री गांधी आश्रम के पास आमने सामने भीड़ गई जो रसड़ा के तरफ से स्कूल बस आ रही थी उस स्कूल बस में कुछ सिपाही बलिया इलेक्शन के दौरान ड्यूटी करने गए थे स्कूली बस के ड्राइवर ने नशे में बस चला रहा था तथा धर्मागतपुर में प्राइवेट बस में सामने से टक्कर मारा जो प्राइवेट बस काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गई दाहिने साइड बस में बैठे हुए लोगो की सील टूट गई तथागत घटनास्थल पर ही 20 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए और घायलों को सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस के द्वारा ले जाकर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया घायल व्यक्तियों का भी हालत नाजुक बताई जा रही है

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In