मऊ जिला के हल्धलपुर थाना के अंतर्गत रतनपुरा श्री गाँधी आश्रम उत्पत्ति केंद्र के पास बलिया लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पे धर्मागतपुर के सामने दो बस आमने सामने भीड़ गई मैं आपको बताते चलु कि एक स्कूली बस रसडा से मऊ की तरफ जा रही थी और उधर एक प्राइवेट बस मऊ से रसड़ा की तरफ जा रही थी तथागत धर्मागतपुर श्री गांधी आश्रम के पास आमने सामने भीड़ गई जो रसड़ा के तरफ से स्कूल बस आ रही थी उस स्कूल बस में कुछ सिपाही बलिया इलेक्शन के दौरान ड्यूटी करने गए थे स्कूली बस के ड्राइवर ने नशे में बस चला रहा था तथा धर्मागतपुर में प्राइवेट बस में सामने से टक्कर मारा जो प्राइवेट बस काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गई दाहिने साइड बस में बैठे हुए लोगो की सील टूट गई तथागत घटनास्थल पर ही 20 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए और घायलों को सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस के द्वारा ले जाकर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया घायल व्यक्तियों का भी हालत नाजुक बताई जा रही है
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट