समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 272 टीका लगा

0
59

चन्दवक क्षेत्र के खुज्झी गांव वासियों क्षेत्रवासियों को लगाया गया मौके पर डोभी युवा शक्ति मंच के सचिव एवं गांव के जागरूक सदस्य दिनेश प्रजापति मखंचू ने डोर टू डोर जाकर वैक्सीन लगाने के लिए ग्राम वासियों से अपील भी की प्रधान पति शैलेंद्र विश्वकर्मा सभी ग्राम वासियों को धैर्य रखने के लिए अपील करते नजर आए साथ में आशा रेनू सिंह आंगनवाड़ी अंजू सिंह सीता देवी प्रधानाध्यापक विवेकानंद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे कुछ ग्राम वासियों को बिना टीका लगाएं हुए निराश होकर घर जाना पड़ा ग्राम वासियों ने अपील की प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम से की पुनः जल्द से जल्द इसी स्थान पर टीकाकरण किया जाए जिससे छूटे हुए ग्राम वासियों को आसानी से वैक्सीनेशन किया जा सके

In