शाहगंज/ जौनपुर-
कोतवाली शाहगंज के अंतर्गत शाहगंज नगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी और अडानी के लिए ठीक मांगने का प्रोग्राम किया
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि आम आदमी पार्टी के जिले के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में इकट्ठे और एकजुट होकर के भारी संख्या में इकट्ठे होकर के अपने हाथों में कटोरा लेकर के श्री नरेंद्र मोदी व अडानी और अंबानी के लिए भीख मांगा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शाहगंज के सुल्तानपुर रोड योगी तिराहा से भीख मांगना शुरू किया और शाहगंज के तहसील गेट तक ठेला वालों से चाय बेचने वालों से और हर प्रकार के लोगों से श्री नरेंद्र मोदी अंबानी और अंबानी के लिए भीख मांगने का प्रोग्राम किया
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट
In