बलिया /नरही थाना जिला के नरहीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ती की ससुराल में अन बन के बाद युवक गंगा में कूद गया l जिससे आसपास के नाविकों ने समय रहते ही व्यक्ति की उसकी जान बचा लीl
जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंच व्यक्ति को स्वजन के हाथों सुपुर्द कर दिया l
मिली जानकारी अनुसार आपको बता दें कि सिंधु प्रजापति पुत्र दुर्गा प्रजापति जो अमोढी बिक्रमगंज ,आरा( बिहार) का निवासी है जो अपनी ससुराल में आया था l
रविवार के सुबह किसी बात को लेकर के हुई कहा सुनी होने से नाराज सिंधु प्रजापति अपनी ससुराल से निकल करके बक्सर और बलिया को जोड़ने वाली वीर कुंवर सिंह सेतु , पर पहुंचा l जहा पर उक्त व्यक्ती ने मोटरसाइकिल , मोबाइल और चप्पल को छोड़ कर के गंगा में कूद गयाl देखते ही देखते यह बात आग की तरफ फैल गई तो वही भसौली पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी और स्थानीय नागरिकों की सहायता से व्यक्ती को सह कुशल बाहर निकाला गया l तो वहीं पुलिस ने पुल पर मिले मोबाइल फोन से नरही थाना प्रभारी मदन पटेल को व्यक्ती के घरवालों को सूचना दी l सूचना मिलते ही परिवारवाले पहुंच व्यक्ती को घर वापस ले गए l
पत्रकार /मनोज कुमार की रिपोर्ट